मुजफ्फरपुर | जिलाताइक्वांडो टीम ने 29वीं बिहार स्टेट चैंपियनशिप में कुल 8 पदक झटके हैं। यह प्रतियोगिता बेगूसराय टाउनशिप रिफाइनरी में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण और 5 कांस्य समेत जिले के खिलाड़ियों ने कुल 8 पदक प्राप्त किया। यह जानकारी कोच अनीश कुमार ने दी। गोविंद शेखर, जीएस मोहिनी, रवि कुमार चौरसिया ने गोल्ड मेडल और आर्यन जैसवाल, सौम्या कुमारी, आयुष कुमार, हिमांशु, राहुल कुमार ने ब्रांज मेडल जीते।