muzaffarpur:पांच वार्डों में डस्टबिन के वितरण का हिसाब देने में टालमटोल कर रही एजेंसी

    मुजफ्फरपुर :स्वच्छता अभियान के तहत निगम क्षेत्र के वार्डों में डस्टबीन वितरण किया जा रहा है। नगर निगम की ओर से अब तक पांच वार्डों में डस्टबीन वितरण का दावा किया जा रहा है। लेकिन, मामला सामने आया है कि किस वार्ड में कितना बांटा गया और कितने सही होल्डर्स को डस्टबीन मिला, इसका ब्योरा नगर निगम के पास नहीं है। डस्टबीन खरीदारी के बाद वार्डों में उसके वितरण की जवाबदेही स्वच्छता अभियान से जुड़ी एजेंसी को दी गई है। लेकिन, हाल में जब डस्टबीन वितरण का पूरा आंकड़ा निगम की ओर से मांगा गया तो एजेंसी ब्योरा उपलब्ध कराने में टालमटोल कर रही है। मामले में सिटी मैनेजर सह स्वच्छता अभियान के प्रभारी रवीश चंद्र वर्मा खुद बताते हैं कि वार्डों में डस्टबीन का वितरण हुआ है। लेकिन इसका कागजी लेखा-जोखा एजेंसी की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया। सिटी मैनेजर ने बताया कि डस्टबीन वितरण के आंकड़े को लेकर एजेंसी को दो बार नोटिस किया गया है। साथ ही दो दिन पहले भी अंतिम चेतावनी दी गई है। एजेंसी की टालमटोल के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *