darbhanga:कोयला लदे ट्रक को आम लदे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत

    दरभंगा |दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच57 पर दिल्ली मोड़ से आगे बासुदेवपुर रेलवे पुल के ऊपर मंगलवार की सुबह कोयला लदे खड़े ट्रक से टक्कर में आम लदे ट्रक का ड्राइवर दब कर मर गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि उसके पास मिले कुछ कागजात से उसका नाम शंभू कुमार बताया जा रहा है। हालांकि उसके घर पता का ठिकाना उत्तर प्रदेश गाजियाबाद बताया गया है। मब्बी ओपी के कार्यकारी अध्यक्ष नागेश्वर राय के नेतृत्व में यहां की पुलिस की सहयोग से विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम अज्ञात ट्रक ड्राइवर मानकर कराया है। विश्वविद्यालय थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज अजीत कुमार राय ने बताया कि मृतक का पहचान नहीं हो सका है। हालांकि उन्होंने बताया कि मृतक के मालिक से बात हुई है वहां से लोग पहुंचने वाले हैं। हालांकि इंस्पेक्टर इंचार्ज ने बताया कि ड्राइवर का नाम-पता अभी अज्ञात है। वह गाजियाबाद का रहने वाला है। यह दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे की है। सकरी की ओर से दोनों गाड़ियां यहां आई थी। एक ट्रक कोयला लदा था और वह कुछ खराबी की वजह से यहां रूका खड़ा पड़ा था। दूसरी ट्रक आम लदा था और वह दिल्ली मोड़ से आगे बढ़ने पर ही खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। उसी ट्रक में स्टेयरिंग में फंस कर दब गया। किसी तरह उसके शव को तीन घंटे मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *