मधुबनी:रहिका प्रखंड के भच्छी गांव में भोला मुखिया के घर में घुसकर अपराधियों ने 27 मई की शाम तलवार चाकू से वार कर भोला सदाय उसकी बेटी आरती देवी की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों के मुताबिक वो शव को तभी पुलिस के हवाले करना चाहते थे जब आरोपियों को ग्रामीणों को सौंपा जाएगा। ग्रामीण इतने आक्रोश में थे कि वो किसी भी सूरत में शव को पुलिस के हवाले नहीं सौंपना चाहते थे, लेकिन रविवार को जनप्रतिनिधियों प्रशासन के मान मनौव्वल के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पाई। वहीं प्रशासन द्वारा आपराधी को सुरक्षित ग्रामीणों के बीच निकालने से ग्रामीण पुलिस कर्मियों पर अपराधियों का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामिणों ने विरोध करते हुये रहिका-मधुबनी पथ को रविवार के सुबह से ही जाम कर अपराधियों को सौंपने वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंच कर वार्ता करने मुआवजा देने की मांग की है।
परिजनोंका कहना है कि भोला मुखिया खेती-बाडी कर अपने अपने परिवार का भरण पोषण करते थे और अपनी पुत्री की शादी हाल ही में बटलौहिया के दैंता गांव में राजेश मुखिया से की थी। उसको भी अपराधियों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस के द्वारा मृतक भोला मुखिया के पुत्र रामबहादुर मुखिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कालीकांत चौधरी, असर्फी चौधरी, रंजन कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार, किशन कुमार, आरती कुमारी, रश्मि कुमारी, संज्ञान देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रशासनने दिया आश्वासन
मृतकके परिजनों को अधिक से अधिक राशि मुआवजा के तौर पर दिया जायेगा परिजनों को प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सुविधा का भी लाभ मुहैया कराया जायेगा। इस घटना की जांच एसआइटी के द्वारा किया जायेगा एवं अपराधियों को स्पीड ट्रायल के माध्यम से सुनवाई की जायेगी। पुलिस के द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पक्षपात का लगाया आरोप
इसमामले को लेकर ग्रमीण मो. इस्लाम बबीता कुमारी ने कहा कि प्रशासन पक्षपात कर रही है। हत्यारोपी को बचाकर ले गई। सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दे। बहरहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिये जिलाधिकारी, एसपी, एएसपी, एसडीओ, डीएसपी, नगर थाना, रहिका थाना, बेनीपट्टी थाना सहित कई अन्य थानों की पुलिस बल स्थिति को नियंत्रण में करने में लगी हुयी है। ग्रामिणों में इस घटना को लेकर भय आक्रोश व्याप्त है।