मुजफ्फरपुर :शराब तस्कर टिंकू राय उर्फ रमेश राय से मिलीभगत के आरोप में कथैया के पूर्व थानाध्यक्ष संजय प्रसाद (वर्तमान में सीतामढ़ी में तैनात) को जोनल आईजी सुनील कुमार ने निलंबित कर दिया है। 17 मई को कथैया थाना से शराब तस्कर टिंकू राय फरार हो गया था। मामले की जांच डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार को सौंपी गई थी। डीएसपी ने रिपोर्ट में शराब तस्कर की पूर्व थानाध्यक्ष से मिलीभगत की बात कही थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जोनल आईजी ने पूर्व थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, थाना से कैदी के फरार होने के मामले में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की शिथिलता को देखते हुए एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। 17 मई को थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ सिरसियां में छापेमारी कर टिंकू राय को शराब के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान थाना में हाजत टूटे होने की वजह से बाहर में ही चौकीदार की निगरानी में टिंकू राय को रखा गया था। लेकिन, आधी रात बाद टिंकू राय हथकड़ी सरका कर भाग निकला। डीएसपी ने इसकी जांच की थी। जिसमें सैप जवानों अन्य के बयान में तत्कालीन थानेदार के समय टिंकू राय के थाने पर आने की बात सामने आई।
कॉल डिटेल से खुलेगा राज
टिंकूराय की गिरफ्तारी के समय उसका मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया था। तत्कालीन थानाध्यक्ष टिंकू राय के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल खंगाला जाएगा। शराब तस्कर तत्कालीन थानेदार के बीच बातचीत का प्रूफ मिलने की स्थिति में सस्पेंड थानेदार की मुश्किल और बढ़ेगी।