muzafarpur:पारिवारिक कलह में पति ने लगा ली आग बचाने में पत्नी भी झुलसी, दाेनों की मौत

    सरैया:पारिवारिक कलह ने हंसते-खेलते एक घर को बर्बाद कर दिया। पत्नी से कहासुनी के बाद सरैया बाजार के ब्लॉक मोड़ स्थित गुड़िया शृंगार स्टोर के मालिक राजू श्रीवास्तव ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगा ली। पति को झुलसते देख बचाने गई पत्नी रेशमी देवी भी गंभीर रूप से झुलस गई। इलाज के क्रम में पटना में दंपती की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। दंपती मोती चौक स्थित एक मकान में किराए पर रहते थे। बताया गया कि दोनों के बीच अक्सर कहा-सुनी होती रहती थी। शनिवार सुबह भी विवाद हुआ। उसके बाद उक्त घटना हुई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोग दोनों को पीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों को अपोलो बर्न हॉस्पिटल, पटना ले गए। वहां पहले शाम 4 बजे पत्नी की और शाम 7 बजे पति राजू श्रीवास्तव की मौत हो गई। पीएचसी की डॉ. रेणुका रंजन के अनुसार पत्नी 50 फीसदी पति 90 फीसदी झुलस चुके थे।
    पांच वर्ष पूर्व दोनों की हुई थी शादी, एक बच्ची भी है
    राजूमूल रूप से वैशाली जिले के फतेह पुर गांव के थे। पिताजी सरैया से सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हुए थे। 5 वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी। दंपती की 3 साल की एक बेटी है। वह मोती चौक पर किराये के मकान में पत्नी के साथ रहते थे। मामले में सरैया थाना के दारोगा विकास सिंह ने कहा कि पीएचसी से ओडी स्लिप मिला है। अब तक किसी ने प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *