muzaffarpur:रेल थाना में दर्ज एफआईआर और पुलिस कार्रवाई भी हुई ऑनलाइन

    मुजफ्फरपुर | फ्रेंडलीपुलिसिंग के तहत रेल थाना में दर्ज होने वाली एफआईआर और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई अब ऑनलाइन होगी। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के 10 थानों 7 ओपी में गुरुवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई। रेल पुलिस के पोर्टल पर पिछले 10 साल से थानों में दर्ज एफआईआर को अपलोड किया जा रहा है। एफआईआर के ऑनलाइन हो जाने से देश में किसी भी जगह से कोई भी व्यक्ति किसी भी केस के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है। रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेल जिला में यह व्यवस्था गुरुवार से शुरू कर दी गई है। इस नई व्यवस्था से पुलिसिंग में पारदर्शिता आएगी।
    वहीं अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालने में काफी सहूलियत होगी। रेल एसपी ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखा गया है। फिलहाल रेल पुलिस के जवानों को प्रशिक्षित कर नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *