muzaffarpur:साहेबगंज में सीमेंट व्यवसायी से मांगी 10 लाख रंगदारी

    साहेबगंज:नवलसिंह चौक स्थित दुकान में पर्चा फेंककर व्यवसायी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। इस बावत सीमेंट-बालू व्यवसायी दीनानाथ प्रसाद साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। व्यवसायी ने बताया कि सुबह में दुकान खोलने पर एक लिफाफा फेंका हुआ मिला। रंगदारी मांगने वाले ने पत्र में खुद को भाकपा माओवादी के तिरहुत पश्चिमी जोनल कमेटी का सदस्य बताया है। पत्र में कहा गया है कि जुल्म, भ्रष्टाचार, अत्याचार, घूसखोरी, शोषण के खिलाफ कमेटी संघर्ष कर रही है। संघर्ष को जारी रखने और मजबूती प्रदान करने के लिए सहयोग राशि की मांग की गई है। व्यवसायी ने बताया कि बगल स्थित एक दुकानदार के अनुसार सुबह 6 बजे के करीब तीन बाइक सवार दुकान के पास आए।
    तीनों बाइक पर छह लोग सवार थे। दुकान में पत्र डाल कर चले गए। बाइक सवार केसरिया की तरफ से आए थे, सभी 20-22 वर्ष के थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। कई बार स्थानीय अपराधी अथवा उचक्के भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बहरहाल, बालू-सीमेंट कारोबारी से लेवी की डिमांड के बाद स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *