मुजफ्फरपुर :सप्ताह के पहले दिन इस सोमवार को भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। शहर के ज्यादातर इलाकों में दोपहर में जाम से लोग जूझते रहे। शाम में चार घंटे तक मोतीझील से कल्याणी धर्मशाला चौक से जंक्शन तक जाम रहने से लोगों को परेशानी हुई। होमगार्ड जवानों की हड़ताल समाप्त होने के बाद भी अब तक ट्रैफिक ड्यूटी के लिए होमगार्ड जवानों को नहीं तैनात किया गया है। दोपहर में स्कूली बस आॅटो में बैठे बच्चे भी जाम में फंसे रहे। कलमबाग, अघोरिया बाजार, महेश बाबू चौक, जूरन छपरा, सरैयागंज टावर से पंकज मार्केट कई अन्य स्थानों पर जाम की वजह से लोग परेशान रहे।
धर्मशाला चौक के निकट जाम ऐसा लगा कि एक वाहन भी बड़ी मुश्किल से निकल पा रहा था…