darbhanga:जंक्शन पर गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं, 39 पर हुई कार्रवाई

    दरभंगा:सर्वे में गंदगी के लिहाज से देश के ए-ग्रेड स्टेशनों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद स्थानीय जंक्शन पर साफ-सफाई के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के आदेश पर स्थानीय जंक्शन गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर नकेल कसी जा रही है। आदेश के बाद आरपीएफ ने अलग-अलग टीम बनाकर गंदगी फैलाने वालों यात्रियों पकड़ना शुरू कर दिया है। इसी के तहत आरपीएफ शनिवार और रविवार को कार्रवाई करते हुए 39 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपए फाइन के तौर पर लिया गया। इनमें से ज्यादातर लोगों को स्टेशन परिसर पर खुले में पेशाब करते,प्लेटफॉर्म पर थूकते लोगों पर फाइन किया गया। वहीं जंक्शन परिसर पर रेलवे प्रशासन की और से नजर रखी जा रही। साफ-सफाई को लेकर जंक्शन के सभी अधिकारी सचेत हैं।
    स्टेशन पर सफाई करते कर्मी।
    बदले बदले से दिख रहे हालात | जंक्शनपर इन दिनों अधिकारी साफ सफाई की चर्चा करते नजर रहे हैं। वहीं परिसर में इन दिनों सफाई अभियान भी जोरों पर है। सफाई कर्मी नियमित रूप से सभी जगह सफाई कर रहे हैं। जंक्शन के बाहरी परिसर में जहां हफ्ते में एक दिन झाड़ू लगती थी, वहां भी इन दिनों रोज झाड़ू लग रहा है। प्लेटफॉर्म पर भी नियमित रूप से सफाई हो रही है। वहीं प्लेटफॉर्म पर जगह जगह नए कूड़ेदान भी लगाए गए हैं। इससे यात्री कूड़े कचरे को प्लेटफॉर्म पर कचरा इधर-उधर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में कचरा डाल रहे हैं।
    कहतेहैं अधिकारी | आरपीएफइंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जंक्शन पर स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की जा रही है। गंदगी फैलाने वाले लोगों पर 500 रुपए फाइन भी किया जा रहा है।
    दरभंगा | आरपीएफने सोमवार को गाड़ी संख्या 55575 अवैध वेंडर्स को पकड़ा। जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि धर्मेंद्र दास, रंजीत दास फुलपरास जिला सीतामढ़ी निवासी को अवैध रूप से ट्रेन में सामान बेचते पकड़ा गया। दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में रेलवे समस्तीपुर जेल भेज दिया गया। वहीं गाड़ी संख्या 55519 जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में महिला कोच में यात्रा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को रेलवे कानून के तहत चालान कर छोड़ दिया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *