muzaffarpur:वार्ड36 की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा के घर से मतदान कर्मियों की तैनाती की चिट्ठी, बदले हुए फॉर्मेट में वोटर लिस्ट, एक दर्जन एपिक और राशन कार्ड समेत कई आपत्तिजनक कागजात मिले हैं। मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत के बाद डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में रविवार की दोपहर हुई छापेमारी में सभी कागजात जब्त कर मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी की कवायद चल रही है। इससे प्रत्याशी प्रियंका शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्याशी के घर से बरामद लैपटॉप में वोटर लिस्ट के पीडीएफ के अलावा फॉर्मेट चेंज की गई सूची की सॉफ्ट कॉपी भी जब्त की गई है। साथ ही बाहरी लोगों का करीब एक दर्जन वोटर आईडी कार्ड, दो राशन कार्ड और मतदान कर्मियों का अंतिम योगदान पत्र जब्त हुआ है। सभी की जांच की जा रही है। डीएम के अनुसार यह चुनाव प्रभावित करने की साजिश है। आपत्तिजनक कागजात जब्त होने के बाद प्रत्याशी प्रियंका शर्मा को हाउस अरेस्ट किया गया।