मुजफ्फरपुर :अघोरिया बाजार में जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक क्लीनिक में मरीज का इलाज करने से इनकार करने परिजनों के साथ मारपीट करने पर रविवार को जमकर बवाल हुआ। मरीज के आक्रोशित परिजनों समेत दर्जनों लोगों रोड़ेबाजी तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया। रोड़ेबाजी में क्लीनिक परिसर में खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। करीब एक घंटे तक क्लीनिक में बवाल होता रहा। सूचना मिलने पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस समेत जिला पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जानकारी अनुसार, जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप के महादलित बस्ती निवासी नगर निगम के दैनिक कर्मचारी सुरेश राम के पुत्र प्रिंस (10 माह) की तबियत खराब थी। परिजन उसे इलाज कराने उक्त क्लीनिक ले गए। लेकिन, परिजनों के लगाए आरोप मुताबिक, वहां इलाज से पूर्व ही कंपाउंडर पूरा पैसा जमा करने का दबाव देने लगा। जब सुरेश राम ने इलाज के दौरान पैसा जमा करने की बात कही तो कंपाउंडर दुर्व्यवहार करने लगा। विरोध करने पर सुरेश राम के साथ चार कंपाउंडरों ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें सुरेश राम घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुरेश राम के परिजन अासपास के दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए और क्लीनिक पर हमला बोल दिया। इस दौरान डर से सभी कंपाउंडर क्लीनिक के अंदर छिपे रहे। पुलिस के पहुंचने पर सभी बाहर निकले। पुलिस ने दोनों पक्षों से बारी-बारी पूछताछ की और समझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि किसी भी पक्ष की आेर से शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।