darbhanga:अब यात्रियों को कोच ढूंढ़ने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा,प्लेटफॉर्म एक, दो, तीन पर लगाया गया कोच गाइडेंस सिस्टम

    दरभंगा: समस्तीपुर रेलमंडल के सबसे महत्वपूर्ण देश के ग्रेड स्टेशनों में सुमार दरभंगा जंक्शन को हाईटेक बनाने की पहल एक कड़ी और जुड़ गई है। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा था जिसे मंगलवार को पूरा लिया गया। जंक्शन पर कोच गाइडेंस सिस्टम काम करना भी शुरू हो गया है। इसके तहत ट्रेनों के आने-जाने के समय की यात्रियों को जानकारी देने कौन सा कोच कहां आएगा, इसकी जानकारी कोच गाइडेंस सिस्टम से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही मिल रही है। डिस्प्ले में ट्रेन आने के कुछ समय पूर्व ही कोच की संख्या डिस्प्ले में दिख रहा है, जिससे यात्री आराम से बिना भागा दौड़ किए हुए अपने कोच में चढ़ रहे हैं। स्थानीय जंक्शन मिथिलांचल के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन में से एक है। यहां से लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में सफर करते हैं। जिसके कारण जंक्शन में यात्रियों की भीड़ भी काफी ज्यादा होती है। कोच गाइडेंस सिस्टम जंक्शन लगने से यात्रियों को ट्रेन के आने से पहले वांछित कोच की जानकारी मिल रही है। गाइडेंस सिस्टम होने से पहले यात्रियों को दौड़ भाग में ट्रेन या तो छूट जाती थी या फिर यात्रियों को किसी दूसरे कोच में बैठकर यात्रा करनी पड़ती थी। लेकिन रेलवे की इस पहल के बाद अब यात्रियों को इन असुविधाओं से निजात मिल गई है।
    प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगा कोच गाइडेंस सिस्टम।
    प्लेटफॉर्म संख्या चार, पांच पर भी लगेंगे सिस्टम | कोचगाइडेंस सिस्टम लगाने का काम जंक्शन पर पूरा कर लिया गया है। प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो, तीन पर चौबीस कोच गाइडेंस सिस्टम लगाएं गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जंक्शन पर जल्द ही प्लेटफॉर्म संख्या चार पांच भी कोच गाइडेंस सिस्टम लगाया जाएगा।
    कहते हैं अधिकारी  सीनियरडीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जंक्शन पर कोच गाइडेंस सिस्टम चालू कर दिया गया है। इसका लाभ अब यात्रियों को मिलेगा। वहीं गाइडेंस सिस्टम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    बुधवारको जंक्शन पर यात्रा करने पहुंचे सुमन ठाकुर ने बताया कि इस सुविधा के बहाल होने पर काफी सहूलियत हो रही है। खास तौर पर जो लोग अपने परिवार के साथ यात्रा करते हैं, उनके पास समान भी अधिक होता है। इस सिस्टम के लगने से ऐसे लोगों को फायदा मिल रहा है। यात्री समय से अपने कोच के पास पहुंच रहे हैं उन्हें पहले की तरह कोच ढूंढने में परेशानी भी नहीं रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *