मुजफ्फरपुर | सीमेंट कारोबारी मुकेश कुमार से 20 लाख रंगदारी मांगे जाने के बाद उन्हें सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। रविवार को विशेष पुलिस टीम ने मुशहरी, मिठनपुरा, सकरा बेला इलाके में अंजनी की तलाश में कई जगह छापेमारी की। दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उनके मोबाइल के कॉल डिटेल का पुलिस सत्यापन करवा रही है।सीमेंट कारोबारी को मिला पुलिस की सुरक्षा ,एक गार्ड रहिएगा साथ, पुलिस ठेकेदार अतुल शाही हत्याकांड में भी दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है। दोनों से अंजनी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पुलिस को मिली हैं। हालांकि, उसे गोपनीय रखा गया है। बताया जाता है कि अंजनी जिले में ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा है। उसके गुर्गें रंगदारी वसूलने के लिए पीड़ित व्यवसायियों के पास भी पहुंच रहे हैं। मिठनपुरा इलाके के एक कारोबारी का अंजनी के भय से शहर छोड़ देने की बात सामने आई है। बता दें कि पूर्व पार्षद विशेश्वर प्रसाद शंभु से पांच लाख रंगदारी मांगी गई थी। उसी दिन प्रॉपर्टी डीलर के अलावा सीमेंट कारोबारी मुकेश कुमार से 20 लाख मांगे गए थे।