दरभंगा:जिलापदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रखंडों में अवस्थित आरटीपीएस की कार्य-कलापों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि आरटीपीएस के जरिए आम जनता को तय समयावधि के अंदर सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में है। इसमें किसी भी तरह की कोताही अथवा लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक पर तत्काल कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। लोक शिकायत निवारण कार्यालयों से प्राप्त होने वाले परिवाद पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने का निर्देश पूर्व में भी दिया गया था। प्रखंडवार लंबित परिवाद पत्रों की समीक्षा की गई एवं बारी-बारी से सभी लंबित परिवाद पत्र को निष्पादित करने के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल एवं पक्की गली-नाली योजना के लिए मनरेगा कर्मियों को प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी दी गई। इन दोनों योजनाओं की कार्य-योजना एवं प्राक्कलन बनवाने का निर्देश दिया गया। हरेक घर नल का जल योजना के तहत कम से कम एक वार्ड में इस महीने में कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में पंचायतों के 30 प्रतिशत वार्डों का चयन किया जाना है एवं वार्ड समिति का गठन कर खाता खुलवाया जाना है। जिला पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को इस वर्ष के 31 दिसम्बर तक अपने-अपने प्रखंडों को ओडीएफ घोषित करने के लिए कार्य-योजना बनाकर 15 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया। प्रत्येक प्रखण्ड को इस महीने में कम से कम एक पंचायत को ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया गया। सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन योजना की समीक्षा की गई। डिजिटलाइजेशन के लंबित मामलों को निष्पादित करने का आदेश दिया। इसमें नोटिस देकर नामों को रद्द करना भी शामिल है।
जिला पदाधिकारी ने जिला अवस्थित सभी कार्यालयों यथा जिला स्तरीय कार्यालयों के साथ-साथ सभी अनुमंडल, सभी प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत नियमित एवं संविदा पर काम कर रहे पदाधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से मई माह से ही बनवाने का आदेश दिया। इसके लिए सभी कार्यालय प्रधान बायोमेट्रिक मशीन की खरीदारी करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।