मुजफ्फरपुर| पिनइंसुलेटर पंक्चर होने हाईटेंशन तार पर बांस गिरने की वजह से मड़वन फीडर ब्रेक डाउन में फंस गया। सुबह 11 बजे से शाम पौने 7 बजे तक मड़वन फीडर ब्रेक डाउन में फंसा रहा। इस कारण करीब 50 हजार लोगों को भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी। शहर के बाकी इलाकों में भी दिन में आवंटन में कटौती की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शाम साढ़े चार बजे से भिखनपुरा एसकेएमसीएच ग्रिड को फुल लोड बिजली आपूर्ति शुरू हुई। तब लोगों को बड़ी राहत मिली। शाम 4.30 बजे तक भिखनपुरा ग्रिड को 60 एसकेएमसीएच को मात्र 50 मेगावाट बिजली मिली। इससे दोनों ग्रिड से जुड़े लोगों को एक से डेढ़ घंटे के रोटेशन पर बिजली मिली। ग्रामीण क्षेत्र में भी दिन में आवंटन में कमी की वजह से डेढ़ से दो घंटे के रोटेशन पर लोगों को बिजली दी गई। आवंटन में कटौती की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक दोपहर में लोगों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी। शाम साढ़े चार बजे भिखनपुरा ग्रिड एसकेएमसीएच ग्रिड के आवंटन में बढ़ोतरी करते हुए फुल लोड बिजली दी गई। बावजूद लोकल फॉल्ट की वजह से कुछ इलाके में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे ज्यादा परेशानी मड़वन फीडर से जुड़े इलाके में लोगों को झेलनी पड़ी। मड़वन के साथ करजा इलाके में भीषण गर्मी के दौरान बिजली गुल रहने से इस इलाके के लोग परेशान रहे।