मुजफ्फरपुर | प्रखंडकार्यालयों में सप्ताह में दो दिन विकलांग प्रमाणीकरण शिविर लगाया जाएगा। इसमें नि:शक्तों की जांच कर प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों में अब मंगलवार गुरुवार को शिविर लगेगा। इसमें चिकित्सकों की टीम नि:शक्तों की जांच करेगी। इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पता हो कि हर शुक्रवार को सदर अस्पताल में विकलांग जांच शिविर लगाया जाता है। विकलांग प्रमाणीकरण शिविर हर सप्ताह में 2 दिन लगेगा.