दरभंगा| पुरए शहर और आसपास के थाना और ओपी क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एसएसपी के कड़ी निर्देश के बाद वाहन चेकिंग कर दर्जनों वाहन मालिक से लगभग दस हजार से अधिक रुपये का जुर्माना वसूला गया है। लहेरियसराय थाना की पुलिस ने थाना गेट के पास ही वाहन मालिकों से 54 सौ रुपये, बेंता ओपी की पुलिस ने वीआईपी रोड पर ही ओपी के सामने चेकिंग अभियान के तहत आठ वाहन वाहन चालकों से 48 सौ रुपये की वसूली की गई है। उधर, बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चार गाड़ी से 32 सौ रुपए दंड वसूली की। अब यह अभियान चलाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है। एसएसपी ने पुरए हफ़्ता भर वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है.