muzaffarpur:शहर से लेकर देहात तक बाइकर्स गैंग बेखौफ है। बैंक से कैश लेकर निकलने वाले ग्राहक गिरोह के टारगेट पर हैं। बुधवार दोपहर में नगर थाना से चंद कदम दूर मोतीझील फ्लाईओवर पर बाइकर्स गिरोह ने महिला एनजीओ कर्मी से 1.10 लाख रुपए छीन लिया। नगर पुलिस ने घटनास्थल फिर बैंक पहुंच कर मामले की छानबीन की। कलमबाग रोड की रहने वाली कुमारी अल्पना ने एसबीआई कल्याणी शाखा से एक लाख रुपए निकाला था। मोतीझील फ्लाईओवर पर ऑटो पकड़ने के लिए खड़ी थीं। ऑटो में चढ़ने के दौरान बाइक सवार दो अपराधी बैग झपट कर भाग निकले। महिला के चिल्लाने पर धर्मशाला चौक कलमबाग की ओर से आने वाले वहां पहुंचे। हालांकि महिला का कैश छीनने वाले अपराधी पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले। नगर थाने में महिला से टाउन डीएसपी आशीष आनंद ने पूछताछ की। टाउन पुलिस ने मोतीझील फ्लाईओवर पर छानबीन करने के बाद कल्याणी स्थित एसबीआई बैंक में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। बैंक से दोपहर की फुटेज पुलिस ने मांगी है। छिनतई की घटना के बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दें कि मंगलवार को भी शहर में तीन और पारू में दो स्थानों पर कैश छिनतई लूट की घटना हुई थी। मंगलवार को बदमाशों ने सीआरपीएफ के हवलदार अर्जुन कुमार की बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए उड़ा लिया। एसबीआई की रेडक्रॉस मुख्य शाखा में मंगलवार को निकासी के बाद एक बुजुर्ग के झोला में ब्लेड मारकर उचक्कों ने 5 हजार रुपए उड़ा लिए।