दरभंगा | मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा की अदालत में मनीगाछी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा चम्पापट्टी निवासी दिव्यांग अनिल कुमार राय ने मनीगाछी थाना के अवर निरीक्षक राधेश्याम राय समेत दो अन्य सिपाही पर अापराधिक मामला दर्ज कराया है। परिवाद पत्र में अवर निरीक्षक समेत दोनों सिपाही पर आरोप लगाया कि वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध रूप से राशि मांगने का आरोप लगाया। राशि नहीं देने पर सिपाही ने मारपीट की। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने मनीगाछी पीएससी में भर्ती कराया। प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। सीजेएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर सुनवाई विचारण के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार की अदालत में भेजने का आदेश पारित किया।