muz:दो को मारा चाकू, जख्मी मे एक दारोगा के बेटे शामिल

    मुजफ्फरपुर :सदर थाना के रामदयालु नगर चौक के पास रविवार की देर रात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दारोगा के बेटे समेत दो युवकों को घायल कर दिया। दोनों युवक साथ में तुर्की ओपी के पुपरी से रात्रिभोज खाकर वापस लौट रहे थे। हमलावरों ने दारोगा के बेटे नीरज कुमार से पांच हजार रुपये भी छीन लिए। जख्मी नीरज व उसके साथी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल किसी का बयान दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि नीरज ने सदर पुलिस को इसकी सूचना जरूर दी है। नीरज ने पुलिस को बताया कि वह व उसका साथी भोज खाकर लौट रहे थे। रामदयालु नगर चौक पर अचानक आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। फिर उसपर चाकू से वार करना सुरु कर दिया । उसके हाथ, पेट और शरी के अन्य जगह जख्म के निशान हैं। हमलावर उसके पास से पांच हजार रुपये भी लूट कर ले गए । वह हमलावरों में से तीन को पहचान की बात कही है। नीरज ने किसी भी पुराने विवाद से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस ममलये की जाँच मे लग गयी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *