जाले: नियोजित शिक्षकों की बैठक में हड़ताल जारी रखनए का निर्णय लिया गया. प्रखंड क्षेत्र के हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को दो अलग अलग बैठक समन्वयक मुनेश्वर पासवान व शिक्षक नेता रितेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमें सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि संकुल के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल जारी रखएंगे । देवेंद्र प्रसाद यादव ने 25 अप्रैल को प्रखण्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करने की सूचना दी है। बच्चा कुमार रजक, गुलाम रब्बानी, कामोद ठाकुर, अब्दुल्लाह हसन, वीरेंद्र पंडित,¨वदा प्रसाद, मनोज कुमार सहित कई शिक्षकों ने विचार व्यक्त किए। शिक्षक नेता नै कहा की जब तक उनके सरे मांगे मान नहीं ली जाते तब तक हरताल जारी रायेगा।