जिले के छह सौ स्कूल में आज से होगा ऑडिट का काम.
दरभंगा: जिले के 6 सौ प्रारंभिक विद्यालय व सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का ऑडिट किया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 24 अप्रैल से 15 मई तक चलने वाले इस ऑडिट में वैसे विद्यालयों को शामिल किया गया है, जहां एक वित्त वर्ष में एक लाख से अधिक की राशि खर्च की गयी है।1 2002मुख्यत: अंकेक्षण कार्य पोशाक योजना, विद्यालय विकास अनुदान, मरम्मति, रख-रखाव, विद्यालय भवन, शौचालय, प्रधानाध्यापक कक्ष निर्माण, चापाकल आदि के मदों में क्रियान्वयन के लिए आवंटित किए गए राशि लेकर किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के ऑडिट के लिए सभी विद्यालय के प्रधानध्यापकों को पहले ही लेखा प्रपत्र बीआरसी के लेखपाल को हस्तगत कराने का आदेश दिया जा चुका है। वहीं नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीम 28 अप्रैल से 6 प्रखंडों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत हुई सुधार और भू-डायस का अनुश्रवण करेंगी। बहादुरपुर, सिंहवाड़ा, केवटी, बिरौल, दरभंगा सदर व नगर प्रखंडों में टीम के सदस्य विद्यालयों, सीआरसी, बीआरसी केजीबीभी एवं संसाधन कक्ष पर जाकर वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2016-17 तक के अंतिम लाभार्थी तक का सत्यापन करेगें। सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ प्रमोद कुमार साहु ने बताया कि अंकेक्षण कार्य में सहयोग के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयकों को निर्देश दिया जा चुका है। अंकेक्षण कार्य सभी आय-व्यय से संबंधित रोकड़ पंजी, पासबुक, अभिश्रवण भंडार पंजी, स्थायी संपत्ति पंजी, साइट बुक, यू-डायस आदि अभिलेखों का किया जाएगा। 12003बीआरसी एवं केजीबीभी के लेखापाल को सर्वशिक्षा अभियान के लेखा पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने पहले ही लेखा पंजी संधारण का प्रशिक्षण दे चुके हैं। श्री साहु ने सभी प्रधानाध्यापक एवं लेखा संबंधी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अंकेक्षण के समय टीम के समक्ष उपस्थित रह कर कार्य को समय से पूरा करवा लें।