मच्छरों से शहरवासियों को दिलाई जाएगी राहत: महापौर

    दरभंगा: दरभंगा शहर वासी जगह-जगह जल जमाव और नालों से उपर आता गंदा पानी से परेशान हैं, लेकिन सबसे बड़ा प्रकोप मच्छरों का है। इससे छोटा बड़ा हर कोई पीड़ित है और वह इससे निजात चाहता है। नगर निगम ने पांच एचपी के शक्तिशाली के दो बड़े इंजन ट्रैक्टर सहित खरीदने के लिए क्रमांकित राशि सरकार द्वारा चयनित संस्था बुडको को हस्तांतरित कर दिया है। आशा है कि मई के प्रथम सप्ताह से शहर की हर मुख्य सड़क व गलियों में फा¨गग आरंभ हो जाएगी और लोग चैन की नींद सो सकेंगे। महापौर गौरी पासवान ने शनिवार को कार्यक्रम में शहर के विभिन्न मोहल्लों के लोगों द्वारा पूछे गए  प्रश्नों के उत्तर में उक्त बातें कही।

    प्रश्न : कुछ लोगों ने अपने अपने घर के समक्ष सड़कों को ऊंचा कर दिया है, जिससे पानी दूसरों घरों में प्रवेश कर दिया है। क्या नगर निगम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है?

    उत्तर : नए घर बनाने वाले अपने मकान का प्लींथ ऊंचा दे रहे हैं। इसी अनुसार अपने सामने सड़क को भी ऊंचा कर देते हैं। जिससे दूसरों को कठिनाई होती है। यह समस्या किसी एक मोहल्ले की नहीं है। लोगों को स्वयं समझना चाहिए कि अपने सुख के लिए दूसरों के लिए कठिनाई न खड़ा करें। आप लिखित शिकायत करें नगर निगम अवश्य कार्रवाई करेगा।

    प्रश्न : नगर निगम के मकान भाड़े पर लगाए जाते हैं, लेकिन हम लोगों को कोई सूचना नहीं मिल पाती हैं। कोई विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं होता है।

    उत्तर : हाल फिलहाल व्यवसायिक दृष्टिकोण से नगर निगम ने अपना कोई भवन भाड़े पर नहीं लगाया है लेकिन जब भी इस प्रकार की आवश्यकता होती है सारे कार्य नियमानुसार किए जाते हैं। इसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है।

    प्रश्न : बाकरगंज गायत्री मंदिर के सामने ठाकुर टोला वाली सड़क वर्षों से जर्जर है इसका उद्धार कब होगा?

    उत्तर : आपने ऐसे समय में यह समस्या उठायी है जब चुनाव सिर पर आ गया है। स्थानीय पार्षद को भी ध्यान रखना चाहिए कि उसके वार्ड में कहां की सड़क जर्जर है। हम लोग तो पार्षद द्वारा चयनित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराते हैं। फिर भी आपके मोहल्ले की सड़क पर हमारा ध्यान रहेगा।

    प्रश्न : शिवसागर मोहल्ला बलभद्रपुर में बरसात के मौसम में सदा जनजीवन नरक बन जाता है। इस बार भी संभावना है कि लोग जल जमाव के कारण घरों में कैद हो जाए।

    उत्तर : नगर निगम वर्षा के मौसम को देखते हुए पूर्व तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रयास है कि सभी नाले खुल जाए जिससे जल प्रवाह सरलता से हो और कहीं कठिनाई न हो। आपके मोहल्ले पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    प्रश्न : आपके कार्यकाल में सड़क और नालियों का निर्माण तो बहुत हुआ, लेकिन नालों निकास नहीं होने से जल जमाव किसी समस्या यथावत बनी हुई है।

    उत्तर : यह काम आपके पार्षद का था कि वह नाले का निर्माण इस प्रकार कराते कि उसका जुड़ाव दूसरे नाले से हो और पानी निकल सके। मैं तो स्वयं मोहल्लों में खड़ा होकर नालों का निर्माण करवाता रहा हूं लेकिन मेरी भी सीमाएं हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधियों को व्यवहारिक सोंच अपनाकर ही अपनी योजना प्रस्तुत करनी चाहिए।

    प्रश्न : हमारे मोहल्ले में अंधेरा रहता है। क्या एलक्ष्डी बल्ब इस मोहल्ले को आवंटित नहीं किया गया है?

    उत्तर : प्रत्येक वार्ड में 15 एलक्ष्डी लाइट उपलब्ध करा दी गयी है। स्थानीय पार्षद को तय करना है कि वह बल्ब कहां लगवाते हैं। जहां तक मेरी जानकारी है कि पार्षदों को दी गई सूची अभियंताओं को उपलब्ध करा दी गयी है और एलक्ष्डी बल्ब लग रहे हैं। आप स्थानीय पार्षद से संपर्क कर अपने मोहल्ले में बल्ब लगवाने का प्रयास करें।

    प्रश्न : शौचालय निर्माण के नाम पर विकास मित्र ने मुझसे तीन सौ रुपये ले लिए। आज तक शौचालय नहीं बना।

    उत्तर : शौचालय निर्माण के लिए किसी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है। आप ने भी विकास मित्र को पैसा देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। जब विकास मित्र ने पैसे मांगे तो आपने क्यों नहीं उसकी शिकायत उच्च पदाधिकारी से की। आपने सूचना दिया है तो मैं आपको शौचालय बनवा दूंगा। आप भविष्य में सचेत रहें।

    प्रश्न : राजपूत कालोनी की सड़क व नाले उपेक्षित हैं सफाई नहीं होती।

    उत्तर : यह सुनकर मुङो दुख हुआ कि आपके मोहल्ले में सड़कों की सफाई नहीं होती है। जबकि मैं स्थानीय पार्षद के अलावा गणमान्य लोगों के भी संपर्क में रहता हूं और उनकी समस्या सुनकर सीधे निदान का उपाय भी निकालता रहता हूं। महाराणा प्रताप कालेज से अमरेंद्र नारायण दास के घर तक नाला एवं सड़क का जीर्णोद्धार कराने का प्रयास करुंगा।

    प्रश्न : हमारे मोहल्ले में कचड़े का उठाव नहीं होता। इससे दुर्गंध होती रहती है। लोग नाक पर रूमाल रखकर आवागमन करते है।

    उत्तर : हर वार्ड में कचड़ा उठाव के लिए अलग तथा नाला व सड़क की सफाई के लिए अलग कर्मी तैनात किए गए हैं।

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *