औराई (मुजफ्फरपुर) :सीतामढ़ी मुख्य मार्ग (एनएच -77) पर बादाुल पेट्रोल पम्प के पास वैशाली जिले के सराय निवासी भाजपा नेता और तंबाकू (व्यापारी) व्यापारी पंकज यादव से तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने 2.50 लाख रुपये लुटा लिया । । वे सीतामढ़ी के व्यापारियों से तंबाकू की बकाया राशि को ले करके बस से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। पंकज वैशाली जिले केके भगवानपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष है । नाराज लोगों ने मुख्य सड़क एनएच-77 बंद कर दिया। औरइ पुलिस थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
पीड़ित भाजपा नेता ने बताया कि खैनी बिक्री का बकाया वसूली कर वे अमर ज्योति बस से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। रून्नीसैदपुर से ही दो बाइक पर छह युवक बस का पीछा कर रहे थे। अपराह्न् 3.30 बजे बस बेदौल पेट्रोल पंप के समीम पहुंची कि दो पल्सर और अपाची सवार छह लोगों ने ओवरटेक कर रोक दिया। चार युवकों के पास पिस्टल थी। दो ने पिस्टल सटाकर ढाई लाख रुपये छीन लिए। चालक को पिस्टल के बल पर कब्जे में लेकर दो लोगों ने चाबी छीन ली। लूट के बाद सभी बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग निकले।