सुप्रीम कोर्ट से सीबीआइ को फिर छह माह का समय
यह है मामला:
मुजफ्फरपुर : 117-18 सितंबर वर्ष 2012 की रात नगर थाना के जवाहरलाल रोड स्थित नवरुणा का अपहरण कर लिया गया। बाद में उसके घर के निकट नाला से एक मानव कंकाल बरामद हुआ। डीएनए टेस्ट के आधार पर सीबीआइ ने यह कंकाल नवरुणा का बताया।
अभिषेक ने कहा आदेश से निराश सुप्रीम कोर्ट में देंगे आवेदन .
नवरुणा मामले की कानूनी लड़ाई लड़ रहे कानून के छात्र व सेव नवरुणा फोरम के अभिषेक रंजन ने कहा कि इस आदेश से वे निराश हैं। वे दोबारा सुप्रीम कोर्ट में आवेदन देंगे। इसमें छह माह का समय देने के आदेश पर फिर से विचार करने की प्रार्थना करेंगे।