Darbhanga: Announcing municipal election Date , voting on May 21

    सरकार की सहमति मिलने के बाद आयोग ने किया तारीखों का विधिवत एलान

    पहला चरण चुनाव की अधिसूचना : 19 अप्रैल.

    नामांकन की तारीख : 19 अप्रैल से 27 अप्रैल .

    नामांकन पत्रों की जांच : 28 अप्रैल.

    नाम वापसी : 2 मई.

    चुनाव चिह्न् का आवंटन : 3  मई .

    मतदान की तारीख : 21 मई.

    मतगणना की तिथि : 23 मई.

    दूसरा चरण चुनाव की अधिसूचना : 29 अप्रैल.

    नामांकन की तारीख : 29 अप्रैल से नौ मई.

    नामांकन पत्रों की जांच : 11 मई .

    नाम वापसी : 16 मई .

    चुनाव चिह्न् का आवंटन : 17 मई,.

    मतदान की तारीख : चार जून .

    मतगणना : छह जून .

    सरकार की सहमति मिलने के बाद आयोग ने किया तारीखों का विधिवत एलान

    patna : सरकार ने बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम पर मुहर लगा दी है। आयोग ने ‘चंपारण सत्याग्रह शताब्दी स्मृति वर्ष 2017’ कार्यक्रमों की तैयारियों को देखते हुए नगर निकाय चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने की सिफारिश की थी। अब राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद आयोग ने चुनाव की तारीखों का विधिवत एलान कर दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश के सात नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों के लिए 21 मई को वोट डाले जाएंगे। जबकि पटना और छपरा नगर निगम तथा बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर नगर परिषद और मनेर पंचायत व कटिहार के बारसोई नगर पंचायत के लिए चार जून को मतदान होगा। आयोग ने दो चरणों में चुनाव कराने तैयारी पूरी कर ली है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

    चंपारण शताब्दी समारोह के कारण बढ़ी तारीख : 17 और 18 अप्रैल को चंपारण शताब्दी समारोह में प्रशासनिक अमले की व्यस्तता के कारण तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। चंपारण शताब्दी समारोह का आयोजन पटना, मुजफ्फरपुर और चंपारण के साथ उन सभी जिलों में किया जा रहा है, जहां-जहां महात्मा गांधी आए थे। 19 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही किसी प्रकार की नई घोषणा पर रोक लग जाएगी।दूसरे चरण में कहां-कहां चुनाव : पटना जिले के पटना नगर निगम, बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ और बख्तियारपुर नगर परिषद और मनेर नगर पंचायत, इसी तरह छपरा नगर निगम, कटिहार जिले के नगर पंचायत बारसोई में वोट पड़ेंगे।

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *