दरभंगा में फिर टाटा का ‘महाराजा’ उतरने की उम्मीद

दरभंगा में फिर टाटा का ‘महाराजा’ उतरने की उम्मीद

दरभंगा एयरपोर्ट पर दशकों पुराना इतिहास दोहराया जा सकता है। टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद दरभंगा के लिए एयर इंडिया की सेवाएं शुरू होने की उम्मीद जगी है। सूत्रों के अनुसार, टाटा समूह देश के कई नए शहरों तक एयर इंडिया की सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। इनमें मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा का एयरपोर्ट भी शामिल है। दरभंगा एयरपोर्ट पर टाटा की एयरलाइन्स का आखिरी विमान करीब 67 साल पहले उतरा था।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार टाटा समूह ने अपने स्टेक होल्डरों के साथ नई कार्ययोजना पर चर्चा की है। दरभंगा एयरपोर्ट को बेहद कम समय में मिली जबर्दस्त कामयाबी के मद्देनजर यहां से सेवाएं शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। दरभंगा एयरपोर्ट प्राथमिकता में है।

दरभंगा राज परिवार से करीब से जुड़ीं कुमुद सिंह के अनुसार करीब 67 वर्ष पूर्व मुम्बई के एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी टाटा की एयरलाइन्स के चार्टर्ड विमान से दरभंगा महाराज से मिलने यहां आए थे।

input:- ht media

admin