तेजप्रताप यादव ने ब्लॉग पर ‘कृष्णनगरी’ की कराई सैर, दिल्ली में परिवार संग मनाई मकर संक्रांति
1 min read
Tejpratap Yadav News: तेजप्रताप यादव ने पूरे वृंदावन में घुमते हुए भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों को दिखाया और महिमा बताई. तेजप्रताप ने बताया हर साल के शुरू होने से पहले वो वृंदावन जरूर आते हैं. इस साल भी समय निकालकर वृंदावन पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया.. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल इनदिनों अपने ब्लॉग एलआर पर खूब देखे जा रहे हैं. इनदिनों तेजप्रताप यादव जहां भी जा रहे हैं, वीडियो के जरिये दर्शकों के साथ जुड़कर वहां की खासियत बता रहे हैं ..
तेजप्रताप पिछले दिनों मकर संक्रांति मनाने पटना से राबड़ी देवी, तेजस्वी और पत्नी राजश्री यादव के साथ चार्टर प्लेन से दिल्ली पहुचे थे. वहां से तेजप्रताप सीधे वृंदावन गए और वृंदावन की गलियों में घूमते नजर आए.
तेजप्रताप यादव ने पूरे वृंदावन में घुमते हुए भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों को दिखाया और महिमा बताई. तेजप्रताप ने बताया हर साल के शुरू होने से पहले वो वृंदावन जरूर आते हैं. इस साल भी समय निकालकर वृंदावन पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया.
input:- news18