Makar Sankranti 2022 Date: मकर संक्रांति 14 जनवरी को या 15 को? प्रसिद्ध पंचाग से जानें उत्तम तिथि, स्नान, दान का मुहूर्त

Makar Sankranti 2022 Date: मकर संक्रांति 14 जनवरी को या 15 को? प्रसिद्ध पंचाग से जानें उत्तम तिथि, स्नान, दान का मुहूर्त

Makar Sankranti 2022 Date and Shubh Muhurat: मकर संक्रांति की तारीख को लेकर जातक बड़ी उलझन में फंसे हुए हैं. लोगों के लिए समझना मुश्किल हो रहा है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को है या 15 जनवरी को. हालांकि, मकर संक्रांति की तिथियों में ये कंफ्यूजन पंचाग में सूर्य के गोचर के समय को लेकर है. प्रसिद्ध पंचाग के अनुसार यदि सूर्य के गोचर का समय माना जाए तो मकर संक्रांति के लिए उत्तम तिथि 14 जनवरी ही होगी.

बनारस के पंचांग में सूर्य के मकर राशि में गोचर का समय रात्रि में बताया गया है, जबकि प्रसिद्ध पंचाग ब्रजभूमि और मार्त्तण्ड पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर 14 जनवरी को दोपहर के समय हो रहा है. आइये ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं कि इन प्रसिद्ध पंचाग के अनुसार मकर संक्रांति की उत्तम तिथि, स्नान-दान, पुण्यकाल और महापुण्य काल मुहूर्त…

14 जनवरी ही उत्तम तिथि (Makar Sankranti 2022 Tithi) ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि प्रसिद्ध पंचाग ब्रजभूमि और मार्त्तण्ड पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर 14 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर हो रहा है. डॉ. मिश्र ने बताया कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सूर्यास्त से पहले ही हो रहा है इसलिए मकर संक्रांति के लिए उत्तम तिथि 14 जनवरी ही है.

source:- aaj tak

admin