कोरोना के बढ़ते मामले देख रेलवे ने की सख्‍ती, बगैर मास्‍क किसी भी स्‍टेशन में एंट्री नहीं, जानें और निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामले देख रेलवे ने की सख्‍ती, बगैर मास्‍क किसी भी स्‍टेशन में एंट्री नहीं, जानें और निर्देश

indian railways News: कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने स्‍टेशनों और ट्रेनों में सख्‍ती बरतने के निर्देश दिए हैं. अब किसी भी रेलवे स्‍टेशन में बगैर मास्‍क एंट्री नहीं को सकेगी. इसके अलावा कोरोना के संक्रामण को रोकने और कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज देने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं. स्‍टेशनों पर आचानक प्रवासियों की भीड़ बढ़ने पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि हालात को सामान्‍य रखने में मदद की जा सके.

स्‍वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, जीएम और डीआरएम के साथ मीटिंग कर इंतजामों की वर्चुअल समीक्षा की है.

मौजूदा समय पूरे देश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभिन्‍न रेलवे जोन और मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों के लिए रेलवे अस्पतालों और बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे के उपयोग को सुविधाजनक बनाया जाए..

source:- news18

admin