श्रीलंकाई कप्तान का शतक गया बेकार, पहले वनडे में भारत की 67 रनों से जीत

श्रीलंकाई कप्तान का शतक गया बेकार, पहले वनडे में भारत की 67 रनों से जीत

भारत ने श्रीलंका को गुवाहाटी वनडे मैच में 67 रनों से हरा दिया है. विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को 374 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन श्रीलंका की टीम 306 रन बना पाई. भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

हाइलाइट्स

  • भारत ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका को मात दी
  • विराट कोहली ने खेली थी 113 रनों की शानदार पारी
  • उमरान मलिक ने भारत की ओर से 3 विकेट लिए
  • भारत- 373/7, श्रीलंका- 306/8

पहले विराट कोहली की शतकीय पारी और बाद में तेज़ गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रनों से मात दे दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 का स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका की टीम इस बड़े स्कोर के दबाव में ही रह गई और 306 का स्कोर बना पाई. भारत की ओर से विराट कोहली ने 113, रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली.

श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने आखिर तक संघर्ष किया और नाबाद 108 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. श्रीलंका की तरफ से पथुम निशांका ने भी 72 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले.

admin