12 जिलों में बनेंगे पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय

12 जिलों में बनेंगे पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार ने 12 जिलों में पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू व आवासीय हाई स्कूल के भवन निर्माण को हरी झंडी दे दी है। मुजफ्फरपुर, कैमूर, सुपौल, मोतिहारी, सीवान, जहानाबाद, खगड़िया, शेखपुरा, गोपालगंज, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर जिले में ये आवासीय विद्यालय बनेंगे।

प्रत्येक आवासीय स्कूल में 520 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी। इस प्रकार इन 12 विद्यालयों में 6240 छात्राएं रह सकेंगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 556 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। साथ ही पटना जिले में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में एक अतिरिक्त तल के निर्माण को भी मंजूरी दी है। इसके लिए एक करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गयी है। भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त राकेश कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को पत्र लिखकर आगे की कार्रवाई करने को कहा है। अब स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। दरअसल, पिछले दिनों कैबिनेट ने स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

admin