नई दिल्ली | चुनाव आयोग बिहार में वोटरों के बीच दूरी बनाते हुए विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के बाद बिहार में ही पहला पूर्ण चुनाव होना है। मतदान के दौरान लाइन में खड़े लोगों के बीच दूरी बनाए रखते हुए समय पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए बूथों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का मानक पूरा करने के लिए संभावना है कि अभी की 72 हजार बूथों की संख्या को सीधे दोगुनी करते हुए लगभग 1.4 लाख बूथ कर दिए जाएं।