राज्य ब्यूरो, पटना : भाजपा की रैली के विरोध में राजद ने समानांतर कार्यक्रम की घोषणा कर रखी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से उसी दिन ताली एवं थाली पीटकर विरोध जताने का आग्रह किया है। राजद ने अपने कार्यक्रम का नाम दिया है कि मजदूर अधिकार दिवस। शनिवार को तेजस्वी ने इसकी तैयारियों का जायजा भी लिया।
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के साथ जिलाध्यक्षों से जानकारी ली। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक राजधानी से लेकर गांवों तक विरोध की पूरी तैयारी है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि रैली के जरिए भाजपा-जदयू अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाना चाहते हैं। युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि कामगारों को अपराधी बताने वाली सरकार के खिलाफ राज्य के प्रत्येक गली-मोहल्ले, टोले, पंचायत, प्रखंड स्तर पर बैनर-पोस्टर और होìडग लगाकर सरकार की सोच को उजागर किया जा रहा है।