झंझारपुर (मधुबनी): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहुप्रतीक्षित झंझारपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज खुलने से खासकर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इलाज का बेहतर विकल्प मिलेगा। यह अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगा।
515 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य तीन वर्षों में पूरा होना है। इसकी क्षमता पांच सौ बेड की होगी। एमबीबीएस के लिए सौ सीटों पर नामांकन होगा। अस्पताल का निर्माण 22 एकड़ में होगा। मरीजों के स्वजन के लिए सौ बेड की धर्मशाला बनेगी।