अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरहद पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर एक बार फिर से मध्यस्थता की पेशकश की है। ट्रम्प ने कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो वह इसके लिए तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने चीन के साथ जारी टकराव पर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की है , ट्रम्प का दावा है कि दोनों देशों के बीच सरहद पर जारी तनाव को लेकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी का मूड ठीक नहीं है।
ट्रमप ने कहा कि पूरे मामले को लेकर भारत खुश नहीं है और शायद चीन भी खुश न हो। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और चीन के बीच टकराव के ले कर एक भारतीय पत्रकार के सवाल पर कहा कि मे आपके प्रधानमंत्री को बहुत पसंद करता हूं, वो बहुत सज्जन है। ट्रंप ने कहा कि दो ऐसे देश जहां की आबादी 1.4 अरब से ज्यादा है। दोनों देशों के पास बड़ी सेना है ,ऐसे में दोनों देशों के बीच अगर उन्हें लगता है तो वह मध्यस्थता कराने को तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये बात पत्रकारों से गुरुवार को ओवल में कही।