पवन सिंह का नया गाना ‘पलंगिया सोने ना दिया’ YouTube पर वायरल, 18 घंटे में 18 लाख लोगों ने देखा

    पटना बिहार न्यूज़ :-भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के सलमान खान कहे जाने वाले सुपरस्टार पवन सिंह की बहुच‍र्चित फिल्म वांटेड का एक गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को मात्र 18 घंटे में 18 लाख लोगों ने देखा है।

    इस गाने को पवन सिंह का साल 2018 का सबसे हिट गाना बताया जा रहा है। इस गाने पवन सिंह‍ और इन्दू सोनाली ने गाया है। इस गाने को भोजपुरी फिल्म वांटेड में पवन सिंह पर फिल्माया गया है.

    https://m.youtube.com/watch?v=Jre7Ewc0mVc

    श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले बन रही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है जसवंत कुमार और वीरेन्द्र कुमार यादव ने और इस फिल्म के डायरेक्टर हैं सुजीत कुमार सिंह। इस मूवी में एक्शन, रोमांस और बहुत अच्छे सीन्स हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *