पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 मैं उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे . प्रमाणपत्र पत्र जारी करने की सारी प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि इस बार प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक अटेंडेंस के जांच के बाद बाद ही जारी कर दिए जाएंगे.
जांच के क्रम में जिन अभ्यार्थियों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं करेंगे उन अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र से वंचित कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि 2017 में हुए TET के एग्जाम में बोर्ड में अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्था सभी परीक्षा केंद्रों पर की थी.
जिन परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था नहीं हो पाई थी. वहां के परीक्षार्थियों के अटेंडेंस में लिए गए हस्ताक्षर के नमूनों यह जांच के बाद ही अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे.