पटनासिटी/प्रतिनिधि: खबर पटना सिटी चौक से आ रही है, जहाँ आयुष कुमार उर्फ मिक्कू की अपराधियों ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी..
बताया जा रहा है की आयुष कुमार उर्फ मिक्कू पिता सुधीर प्रसाद मालसलामी के भसानी टोला का रहने वाला था और बी.कॉम पार्ट 1 का छात्र था जिसे मंगलवार रात अपराधियों द्वारा चाकू से बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था,अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरो ने इसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के पता चलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है, सूत्रों की माने तो घटना आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है आज ही शाम उसका विवाद रोड पर किसी से हो गया था, परिजनो की माने तो मिक्कू को सेटिंग के तहत मंगलतलाब के पीछे डोमखाना में बुलाया गया और चाकूओं से उसके दिल पर वार किया गया, आतंक फ़ैलाने के उद्देश्य से गोलियां भी चलाई गई खबर है की किसी सरदार जी के पैर में गोली भी लगी हालांकि इसकी पुष्टि अभी नही हो पाई है। परिजनों ने चौक थाने में मामला दर्ज करवा दिया है, खबर लिखने तक मिक्कू कुमार का शव प्रोटोकॉल पूरा करने के लिए चौक थाने में रखा था जिसे सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही गयी।