बेगूसराय, ब्यूरो। जिले के कई महिला अल्पसंख्यकों ने सोमवार को डीएम से आवेदन देकर राशन, किसान समेत अन्य मामले में आवेदन देकर गुहार लगाई। फरियादियों ने बताया कि महिला अल्पसंख्यक बीड़ी मजदूरों से प्रबंधक द्वारा मैनडेड फाॅर्म पर हस्ताक्षर एवं मुहर लगाने पर राशि दिया जाता हैं तथा राशन तथा खाद्यान्न योजना के लाभुकों से डीलर के जरिए आवास प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं। उन्होंने डीएम से गुहार लगाई की इसपर शीघ्र रोक लगाया जाए और वोटर पहचान पत्र पर पूरा काम किया जाए, जिससे अफरातफरी के माहौल से निजात मिल सके।