भाकपा अंचल परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दांे पर हुई चर्चा

    नावकोठी, बेगूसराय। भाकपा अंचल परिषद की बैठक रजाकपुर मे हुई। अध्यक्षता अजय कुमार सहनी ने की।जिला मंत्री गणेश प्रसाद सिंह ने केन्द्र के भाजपा नीत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इनके शासनकाल मे उद्योगपति दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की की है जबकि किसान एवं अन्य लोग फटेहाल है। इनके स्तर मे सुधार के लिए कोई कारगर योजना नहीं है। जुमले बाजी के सिवा कोई कारगर योजना नहीं है। राज्य सरकार द्वारा ठप पड़े राजकीय नलकूप चालू करने की कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। शत प्रतिशत पार्टी कार्यकर्ताओ का शत प्रतिशत नवीकरण करने, 26दिसम्बर को चन्द्रशेखर जयंती समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। दिसम्बर माह मे होने वाले अंचल सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक मे अंचल मंत्री चन्द्रभूषण चैधरी, गणेश महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, महेंद्र महतो,विष्णुदेव सदा आदि ने विचार रखें।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *