छठ पर्व के मद्देनजर शहर के छठ घाटों के नए सिरे से साफ सफाई छठ घाटों पर मूर्ति विसर्जन और घरों में कचरा फेंकने के कारण फैली गंदगी को साफ कर चकाचक किया जाएगा शनिवार से नगर निगम के सफाई कार्य में युद्ध स्तर पर लग गया है सिकंदरपुर शिरडी घाट अखाड़ा घाट और आश्रम घाट पर पसरी गंदगी और कूड़े को नगर निगम के मजदूरों ने साफ किया छठ के मद्देनजर फैली गंदगी को गंभीरता से लेते हुए प्रश्न प्रशासन ने नए सिरे से घाटों पर पसरी गंदगी को साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया