अवर निरीक्षक पर शराब माफिया से संबंध रखने का आरोप, गिरफ्तार

    सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर 15 अक्टूबर स्थानीय थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक अवनी भूषण को अरवल थाना क्षेत्र में आर्थिक इकाई ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, उनपर शराब माफिया से संबंध रखने का आरोप है। मामले में अरवल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर भूषण को जेल भेज दिया गया। हालांकि डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया उन्हें इसकी अधिकारिक सूचना नहीं मिली है।




    जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र में गुरूवार को शराब माफिया के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था, मामले में रून्नीसैदपुर में पदस्थापित अवनी भूषण का कनेक्शन उससे पाया गया, मोबाइल सर्विलांस के आधार पर इसकी पुष्टि होने पर वहां से बुलावा आया, थाने में पिछले दो दिनों से चल रहे पूछताछ के बाद शनिवार को उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। भूषण पिछले दो महिने से रून्नीसैदपुर में पदस्थापित थे, इसके पहले वो पुपरी के थानाध्यक्ष रहे इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा लूट की घटना में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *