समस्तीपुर| शहर के खाटू श्याम मंदिर के पास बूढ़ी गंडक बांध पर गुरुवार को बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। मृत महिला के पास से एक काले रंग का बैग मिला है जिसमें अललपट्टी दोनार, दरभंगा लिखा है। महिला के पास समस्तीपुर से दरभंगा का रेल टिकट भी मिला है।