छापेमारी में भूमि माफिया राजा सहित दो पकड़े गए, 23 मामले हैं दर्ज

    दरभंगा | बहादुरपुरथाना क्षेत्र के एकमीघाट गांव निवासी स्व. रेजा के पुत्र मो. रिजवान उर्फ राजा और उसके एक सहयोगी एकमी गांव के ही राम पुकार पासवान को लहेरियासराय एवं बहादुरपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बीएमपी -13 के निकट से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए हुए एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि एसएसपी की ओर से गठित टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।




    बहादुरपुर थाना की पुलिस दूसरे का जमीन दिखाकर फर्जी रूप से लिखने और रुपये ठगी करने को लेकर मो. राजा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं राम पुकार पासवान के खिलाफ लहेरियासराय थाना में इसी तरह के मामले में वारंट निर्गत होने की वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है। बहादुरपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज राज नारायण सिंह ने बताया कि राजा के खिलाफ तीन मामले यहां दर्ज हैं जबकि लहेरियासराय थाना में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि यह बड़ा भूमि माफिया है और इसके खिलाफ 23 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *