नई दिल्ली/ श्रीनगर : अनंतनाग में आतंकवादियों ने सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया. मीडिया की खबरों के मुताबिक आतंकी हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है. हमले में घायल हुए 10-12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यात्रियों को लेकर बस मीरबाजार से बालटाज जा रही थी. कश्मीर में कुछ और जगहों पर फायरिंग होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ के मुताबिक एक किलोमीटर के भीतर दो जगहों पर हमले की आशंका है. हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 3 बतायी जा रही है. दर्शन के बाद यात्री बस से लौट रहे थे.
हमला कर फरार हुए आतंकी
बस पर रात करीब 8:20 बजे यह हमला हुआ. हमले के वक्त बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे. आतंकी हमला करने के बाद फरार हो गए और सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक यह बस श्राइन बोर्ड के पास रजिस्टर्ड नहीं थी. वर्ष 2007 यानि 10 साल के बाद आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया है. हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा फिलहाल रोक दी गयी है.
LIVE अपडेट्स
-मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती घटनास्थल पर रवाना हुईं. घायल यात्रियों में 3 की हालत गंभीर.
-पीएम ने कहा कि यात्रियों पर हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदी होनी चाहिए.
Pained beyond words on the dastardly attack on peaceful Amarnath Yatris in J&K. The attack deserves strongest condemnation from everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2017
-पीएम ने कहा कि इस तरह के कायराना हमले से भारत झुकने वाला नहीं है.
India will never get bogged down by such cowardly attacks & the evil designs of hate.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2017
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है.
-जिस जगह आतंकी हमला हुआ है, वहां जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जाएंगी.
-मरने वाले यात्रियों में 5 महिलाएं शामिल, 15 तीर्थयात्री घायल.
-एनएसए अजीत डोवाल ने अमरनाथ हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी.
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की निंदा की है.
Security has been enhanced at Jammu-Srinagar National highway in Udhampur following terror attack on Amarnath Yatra pilgrims in Anantnag. pic.twitter.com/9MKI46fglP
— ANI (@ANI) July 10, 2017
जम्मू-कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की निंदा की है.
Every right thinking Kashmiri must today condemn the killing of the Amarnath yatris and say, unequivocally – this is #NotInMyName
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 10, 2017